तुफान मेल न्यूज, केलांग। दिल्ली-केलांग – लेह बस सेवा 11 जून से शुरू हो गई है। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर बस रवाना किया। दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जायेगी और नए समय पर जायेगी, दिल्ली से यह बस अम्बाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मण्डी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी!

दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी, चंडीगढ़ 43 सेक्टर से शाम 06:10 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी रात 10 बजे, मनाली पहुंचेगी रात 2 बजे और केलांग पहुंचेगी सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी।