तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,
https://youtu.be/PppKrKZehWY?si=OlukQOjE9E3uo6uj
मनाली में पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी का मनाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तेईस हजार का चालान काटा है । उक्त गाड़ी को हरवीर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी लुधियाना पंजाब चला रहा था और गाड़ी के ऊपर नीली बत्ती लगा रखी थी । मनाली पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने बताया कि यह वहां प्राइवेट है परंतु इसे व्यवसायिक तौर पर प्रयोग में लाया जा रहा था । इसे एक एंबुलेंस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा था । और तो और चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था । केडी शर्मा ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 182 ए के तहत अनाधिकृत नीली बत्ती का प्रयोग करने , मोटर व्हीकल एक्ट 192A के तहत निजी वाहन को व्यवसायिक तौर पर प्रयोग में लाने , मोटर व्हीकल एक्ट 192 के तहत वहां को एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग करने और मोटर व्हीकल एक्ट 181 के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर कुल मिलाकर 23000 रुपए का चालान किया गया है ।