तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी के कुंगश स्थित राजकीय जमा दो विद्यालय कुंगश में सोमवार को अभिभावक शिक्षक संघ की आम सभा का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने की। आमसभा में स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें हरीश कुमार को सब सम्मति से प्रधान चुना गया। जबकि जगदीश कुमार. वीना ठाकुर. प्रेमलता. कविता ठाकुर. श्यामलाल तथा सरण दास को सदस्य चुना गया।

हरीश कुमार को एसएमसी का प्रधान चुने जाने पर प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एसएमसी. के चयनित सदस्य स्कूल के कार्य में एक तालमेल बनाकर सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएं ताकि विद्यालय की समस्याओं का निदान हो सके।
इस मौके पर प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापक डालमिया ठाकुर. उमाशंकर दीक्षित. सुभाष ठाकुर. भागचंद. सुरेश शास्त्री.वेद प्रिया जम्वाल. मैडम कमलेश. तथा मैडम हुनीता समेत स्टाफ के अनेक लोग मौजूद थे।