तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक होटल शोभला परिसर कुल्लू में संपन्न हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार कारण के बारे मे बूथ प्रभारीयो से चर्चा की गई और जो कमियां रह गई हैं उनको दूर करने के बारे में विचार विमर्श किया गया और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह ठाकुर ने अपने विचार रखते हुए हार के कारणो के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि लोगों में कुल्लू से ठाकुर सुंदर सिंह को मंत्री पद न मिलने के बारे में भी बहुत नाराजगी थी जिसका नुकसान आज इस इलेक्शन में उठाना पड़ा ठाकुर सुंदर सिंह जी ने कहा कि जो विधानसभा में विकास के कार्य रुके पड़े हैं इन्हें जल्दी शुरू किया जाएगा और आने वाले टाइम में बूथ कमेटी को और सुदृढ़ करके इनमें नए सदस्य जोड़े जाएंगे इस बैठक में कुल्लू विधानसभा के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव ठाकुर सुंदर सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमसिंह किशन ठाकुर इंदिरा ठाकुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह (घुंघर) भूपेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता और कुल्लू विधानसभा के बूथ अध्यक्ष शामिल हुए