यूपी के युवक को मनाली में चिट्टा के साथ किया गिरफ्तार,DSP मनाली ने दी जानकारी,देखें वीडियो

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,मनाली।

देखें वीडियो,,,,,

मनाली थाना के अंतर्गत यूपी के एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। DSP केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा न0 99/24 दिनांक 08/06/24 अधीन धारा 21 of ND&PS Act बर खिलाफ मोहम्मद जावेद S/O श्री मोहम्मद साविर R/O गांव धनीरामपुर डा0 सराय त0 अकवरपुर जिला कानपूर देहात उतर प्रदेश उम्र 19 साल दर्ज थाना हूआ । HC जगदीश कुमार न0 51 मय मुलाजमान के व्राए करने गश्त व यातायात डियूटी हेतू ईलाका हदूद का रवाना था तो मुखवर खास से सुचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद जावेद समाहण वाजार में कार वॉस के पास पवनदेव की Building में चिट्टा बेचने का धन्धा कर रहा है । कमरा की तलाशी ली गई तो कमरा के अन्दर एक पैकेट/ लिफाफा एक गांठ लगा हुआ बरामद हुआ है। जो वरामद पैकेट के अन्दर कुल वजनी 8.4 ग्राम चिट्टा / हैरोईन पाया गया । मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश मु0आ0 जगदीश कुमार न0 51 द्वारा अमल मे लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!