तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन भी रहा जारी।

तीसरे दिन की गतिविधियों में खोज चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा तथा स्काउटिंग इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतिभागियों ने इन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के व्यावहारिक अभ्यास किए। इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित सत्रों में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) मनोहर लाल ठाकुर, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट्स) पंकज गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित किया और महत्वपूर्ण शिक्षाएं प्रदान कीं। साथ ही एकेडमी ऑफ़ सेल्फ डिफेंस कुल्लू के संस्थापक सेंसई हरीश शर्मा तथा सहयोगी चेतन सिंह ने स्काऊट्स एवं गाइड्स को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए।
कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) रीना परमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) नारायण देव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) शांति देवी, सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) विजय ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) अंशुमाला, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रूम सिंह, श्याम शर्मा, वेद राम, वरिष्ठ गाइड कैप्टन बंती देवी, राम देई, दुर्गा देवी, चंद्र वती, रजनी, रोवर स्काउट लीडर बीजू, सर्विस रोवर अमन, देवेंद्र, तेज सिंह, सर्विस रेंजर पूजा और हेमलता उपस्थित रहे।