तुफान मेल न्यूज,आनी:- जिला कुल्लू के आउटर सिराज क्षेत्र में शिक्षा.खेलों मे निजी स्कूलों का हमेशा प्रभाव रहा है। आनी ब्लॉक की गांव दलाश मे स्थित आर्यवर्त पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी खंड व जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर शिक्षा व खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते आये हैं और यह प्रयास यहाँ के कुशल शिक्षकों और एसएमसी के बेहतर सहयोग से लगातार जारी है। स्कूल में एसएमसी की नई कार्यकारिणी के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य निर्मल चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में सभी अभिभावकों व शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया. जिसमें जयंतराज को अध्यक्ष चुना गया है। जबकी उपाध्यक्ष रतिश वर्मा. व अंजना कश्यप चुना गया। जबकि कोषाध्यक्ष रजनी देवी. सचिव निर्मल चंदेल. सह सचिव विनोद कुमार तथा रविंद्र कुमार को मुख्य सलाहकार चुना गया है। इस बैठक में गोयला.अंकिता. सरोज आदि सदस्य उपस्थित रहे। आर्यवर्त पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयंतराज ने कहा कि स्कूल में शिक्षा सहित सभी कार्य के लिए काम किया जाएगा। स्कूल के छात्रों को हर सुविधा स्कूल में उपलब्ध हो इस पर मिलकर कार्य किया जाएगा।