Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू विकासखंड की ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान के खिलाफ खंड विकास अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव में किए हस्ताक्षर फर्जी है। यह बात आज पंचायत के उन दर्जनों लोगों ने बीडीओ ऑफिस आकर कही जिनके इस प्रस्ताव में साइन थे। गाहर पंचायत के लोगों ने बताया कि सेउबाग-गाहर,फाड़मेह सड़क का विवाद पिछले कुछ समय से चला है।
भूमि मालिक हाईकोर्ट में केस जीता है और उसने सड़क मार्ग को बंद किया। इस विरोध में गांव व पंचायत के लोग थे और भूमि मालिक से सड़क बहाल करने की गुहार लगा रहे थे। इस सड़क बहाली के लिए सभी पंचायत व पंचायत के प्रभावित लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। लेकिन बाद में पता चला कि इस सड़क बहाली के मुद्दे को लेकर जो नेता बने थे उन्होंने उन्ही हस्ताक्षरों का इस्तेमाल ग्राम पंचायत प्रधान के विरुद्ध किया और प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बनाकर खंड विकास अधिकारी को प्रेषित किया और उस प्रस्ताव में ग्रामीणों के वोह हस्ताक्षर चिपका दिए जो सड़क बहाली के प्रस्ताव में किए थे। पंचायत के लोग आज बीडीओ कार्यालय पहुंचे और सारी व्यथा बताई कि उन्होंने अविश्वास में किसी तरह के हस्ताक्षर नहीं किए हैं। पंचायत की महिलाओं ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव में उन्हें किसी भी तरह से विश्वास में नहीं लिया और जिन लोगों ने हस्ताक्षर करवाए वोह शराब पीकर हस्ताक्षर करवाने आए थे। पंचायत के लोगों ने खंड विकास अधिकारी से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया और इस तरह के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं खंड विकास अधिकारी कुल्लू ने कहा कि पंचायत के लोग उनसे मिलने आए थे और उन्होंने शिकायत की है कि जो अविश्वास प्रस्ताव में हस्ताक्षर है वह उनकी सहमति से नहीं लिए हैं बल्कि वोह हस्ताक्षर सड़क बहाली के मुद्दे पर लिए थे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी। गौर रहे कि पिछले कुछ समय से इस पंचयत में सड़क का मामला चला हुआ है और ग्रामीणों ने सड़क बहाली के लिए प्रस्ताव बनाया था लेकिन बाद में इन हस्ताक्षरों को प्रधान रोहित वत्स धामी के खिलाफ प्रयोग में किया और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बनाकर खंड विकास अधिकारी को भेजा। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।