Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू । कुल्लू में भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत की बढ़त से हर कोई हैरान है। कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की यह सेंध खतरनाक संकेत हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि यहां सीपीएस का जादू नहीं चल पाया है और जनता ने सीपीएस सुंदर ठाकुर को नकारते हुए भाजपा को बढ़त दी है। सुंदर ठाकुर ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वह दावे धराशाही हो गए हैं। सुंदर ठाकुर ने 10 हजार लीड का वादा किया था लेकिन सब उल्टा हो गया है। विक्रमादित्य सिंह यदि जीत जाते तो सुंदर ठाकुर का मंत्री पद तक का रास्ता भी साफ था लेकिन अब रास्ते मे कांटे बिछते नजर आ रहे हैं। यहां खुद विक्रमादित्य सिंह ने सुंदर ठाकुर की सिफारिश करते हुए कहा था कि मेरे दिल्ली जाने के बाद सुंदर ठाकुर को तोहफा मिलना चाहिए और मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि सुंदर ठाकुर यहां से जितनी ज्यादा लीड देंगे उतना बड़ा इनाम देंगे लेकिन यहां लीड तो दूर कंगना को सात हजार से अधिक की लीड ले गई और सुंदर ठाकुर के सपनो को चूर कर दिया है।राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि विक्रमादित्य सिंह के दिल्ली जाने से हिमाचल में एक मंत्री का पद खाली होगा और यह मंत्री पद कुल्लू को मिलने की उम्मीद थी। यही नहीं हर जनसभा में इस बात का जिक्र होता रहा कि विक्रमादित्य सिंह को कुल्लू से भारी लीड दो और मंत्री पद पाओ। लेकिम जनता ने सरकार का यह ऑफर ठुकरा दिया।
यहां सभी सर्वे व सर्वेक्षण एवं एक्जिट पोल फेल हो गए हैं। यहां राजनीतिक पंडितों का मानना था कि पूरे कुल्लू जिला से कांग्रेस को लीड मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हलांकि गत लोकसभा उप चुनाव में पूरे कुल्लू जिला से प्रतिभा सिंह को लीड मिली थी और इस बार का अनुमान था कि विक्रमादित्य सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से यह लीड दुगनी होगी। लीड तो दूर कांग्रेस को यहां मुंह की खानी पड़ी और तीनो विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू,मनाली,बंजार से भाजपा को भारी बढ़त मिली है। जबकि गत चुनाव में जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस को लीड मिली थी। इस बार मात्र आनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपनी लाज कुछ हद तक बचा पाई है। उधर मनाली में भी कांग्रेस के विधायक भुवनेश्वर गौड न तो कांग्रेस की लाज बचा पाए और न ही अपनी। उधर बंजार की हालत भी खराब रही। यहां से एपीएमसी के चेयरमैन राम सिंह मियां व कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर भी हवा में रहे और कांग्रेस को बढ़त नहीं दे पाए।