Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
नम्होंग पंचायत की प्रधान उर्मिला देवी ने बतौर मुख्यातिथि किया शुभारंभ
तुफान मेल न्यूज,आनी:
आनी के वारवीं क्षेत्र का प्राचीन तीन दिवसीय वश्ता मेला सोमवार को तीन आराध्य देवता देहुरी नाग.कुईकण्डा नाग तथा कुलक्षेत्र महादेव के भव्य आगमन के साथ शुरू हो गया। मेले का विधिवत शुभारंभ नम्होंग पंचायत की जुझारू प्रधान उर्मिला देवी ने पंचायत के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों सहित बतौर मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर किया।
मेला कमेटी ने उन्हें शाल.टोपी.बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये ।इस मौके पर मुख्यातिथि प्रधान उर्मिला देवी ने लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के संबाहक है. जिन्हें सजोये रखना हमारा कर्तव्य है। मुख्यातिथि ने मेले के सफल आयोजन के लिए पंचायत की ओर से 21 हजार रुपये की राशि मेला कमेटी को भेंट की। इस मौके पर जमा दो स्कूल नमहोंग के स्कूली बच्चों तथा महिला मंडल की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। बतादें कि वश्ता मेला. आनी क्षेत्र के महान समाजसेवी . दिग्गज नेता स्व. प्रदीप परमार की स्मृति में मनाया जाता है। मेला कमेटी अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया की 4 जून को दिन के मेले में उप प्रधान जाबन् और बुच्छेर मुख्यातिथि रहेंगे। दिन के मेले में आर्यवर्त पब्लिक स्कूल दलाश. राजकीय जमा दो विद्यालय नम्होंग व राजकीय माध्यमिक पाठशाला गराहणा के स्कूली बच्चों तथा महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जायेगा। जबकि मेले की 4 जून को मेले की सांस्कृतिक संध्या में इस बार प्रदेश के स्टार पहाड़ी गायक सुरेश शर्मा अपनी एलबम के मशहूर पहाड़ी गानों की प्रस्तुति से धमाल मचाएंगे। उनके साथ नृत्य में विरासत डांस ग्रुप कार्यक्रम को चार चाँद लगाएंगे। संध्या में सिरीगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश के पदाधिकारी मुख्यातिथि होंगे. जबकि समाजसेवी एडवोकेट लगनेश वर्मा बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे। मेले में मंच का संचालन एंकर ललित शर्मा करेंगे. जबकि संगीत सहगल साऊंड का और बैंड. व्रम्हास्त्र बैंड सगेत का रहेगा। मेले का समापन 5 जून को होगा। समापन अवसर पर आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार मुख्यातिथि होंगे. जबकि उनके साथ पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अमर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
अंतिम दिन के मेले में चोला कलगी नृत्य सहित विभिन्न महिला मंडलों की विशाल नाटी होगी। जबकि राजकीय जमा दो स्कूल दलाश और प्राथमिक पाठशाला दलाश के स्कूली बच्चे भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बाँधेंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रधान उर्मिला देवी के साथ उप प्रधान. तकनीकी सहायक बाल कृष्ण. पंचायत के समस्त सदस्य. कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश बाली. राम कृष्ण ठाकुर. महासचिव संदीप परमार. नवीन वर्मा. संदीप गिल. तथा कोषाध्यक्ष योगेश परमार व चंद्रकांत सहित देवता के कारदार व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।