तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
देखें ,,
कुल्लू में भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत की बढ़त से हर कोई हैरान है। कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की यह सेंध खतरनाक संकेत हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि यहां CPS का जादू नहीं चल पाया है और जनता ने CPS सुंदर ठाकुर को नकारते हुए भाजपा को बढ़त दी है। सुंदर ठाकुर ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वह दावे धराशाही हो गए हैं। सुंदर ठाकुर ने 10 हजार लीड का वादा किया था लेकिन सब उल्टा हो गया है। विक्रमादित्य सिंह यदि जीत जाते तो सुंदर ठाकुर का मंत्री पद तक का रास्ता भी साफ था लेकिन अब रास्ते मे कांटे बिछते नजर आ रहे हैं।

