तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।गत दिवस हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप (मार्शल आर्ट ) का समापन बिलासपुर में हुआ।चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु कुल्लू के मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन मार्शल आर्ट की सहायक टेक्निकल डायरेक्टर मीना शर्मा को आयोजकों एवं मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर , टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान एवं मुख्य अतिथि कहलुर एडवेंचर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष सरित कुमार शर्मा ने हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर कल्लू की मीना शर्मा को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने कहा कि विजेता खिलाड़ी आगामी 7 से 9 जून को अयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप में भाग लेंगे।