करें शंगचूल महादेव के भव्य नव निर्मित मंदिर के दर्शन,और करें हर मनोकामना पूरी

Spread the love

तूफान मेल न्यूज बंजार

|| निमन्त्रण पत्र।।

गनपति गौरी गनेस मनाई चलै सुभिरि श्री रघुराईपूज्य महाराज श्रीशंचूल महादेवशांघड़ी महाराजराञ्चूल महादेव जी 23 ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी 2081 तदानुसार 05-06-2024 बुधवार को परम्परागत देवी विधि विधानानुसार’ नवनिर्मित भवन की प्रतिष्ठा (पूज) के पश्चात् सर्वार्थ सिद्धि योग में इस नवनिर्मित भवन में प्रवेश करेंगे

महाराज जी के इस नव्य भव्य देव निवास की प्रतिष्ठा (पूजे) के ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व आनन्दायी अवसर पर आप अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत टील के बच्छुट गांव में उक्त नव निर्मित भवन के प्रांगण में पधार कर हमें गौरवान्वित कर पुष्यार्जन व देवाशीर्वाद प्राप्त करके इस ऐतिहासिक शुभ अवसर के साक्षी बनेप्रतिष्ठा (पूज) का कार्यक्रम निन्मांकित रहेगा।

23 ज्येष्ठ 2081, 05-06-2024 बुधवार समय आमंत्रित देवलुओं का आगमन और स्वागत 1:00 बजे उपरान्त् भवन प्रतिष्ठा 2:00 बजे अपराहन् उपरान्त प्रातः कालीन भोजन (धाम), 24 ज्येष्ठ 2081 ,06-06-2024 गुरुवार समय 11:00 बजे के उपरान्तअब जन्नु गृह पुनीत प्रभु कीजै मज्जन करिय सब श्रम डीजेनिवेदक:कारदार देवता शंचूल महादेव टील-बच्छूटस्वागतकर्ता:अध्यक्ष, मन्दिर निर्माण समिति एवं हारियन शंचूल महादेव टील-बच्छुट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!