तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
ऐतिहासिक शिरढ़ काहिका में दो दिवसीय नशा मुक्त खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मेला कमेटी शिरढ़ एवं जेएमके युवा मंडल द्वारा ज़िला युवा सेवा एवं खेल विभाग कार्यालय कुल्लू के सहयोग एवं दिशानिर्देश से किया गया गया। जिसमें वॉलीबॉल एवं कबड्डी करवाई गई। खेलकूद का शुभारंभ ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर जी ने किया ।

समापन समारोह में ग्राम पंचायत शिरढ़ प्रधान श्रीमति चित्रलेखा भार्गव जी मुख्य अतिथि तथा उप प्रधान प्रकाश ठाकुर जी वतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे । वॉलीबॉल विजेता ओल्डमनाली तथा उप विजेता वशिष्ठ रही ।वहीं कबड्डी की विजेता शिरढ़ और उप विजेता छेट्टी को मुख्यअतिथि ने ट्रॉफी तथा नक़द राशि से पुरस्कृत किया।

वहीं शिरढ़ स्कूल की छात्रा राशि ने नशे से दूर रहने के लिए भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। ऐतिहासिक शिरढ़ काहिका में नशा मुक्त खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्यता युवा मण्डल के प्रधान गणेश मेला कमेटी प्रधान आदर्श ठाकुर ,नकुल ठाकुर,अमितसेन ,विशालशर्मा,कुशालठाकुर ,मोहित , मुकुल,अभिषेक,अक्षित,हरीश,दिवान , अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
