तूफान मेल न्यूज,काजा।
देखें वीडियो,,,,,
शीत मरुस्थल स्पीति घाटी में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदान शुरू हो गया है।

यहां है कुल 62 मतदाता है।यहां दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी इस केंद्र पर मतदाताओं के लिए की गई है । पोलिंग पार्टी पारंपरिक वेशभूषा में चुनावी ड्यूटी दे रही है। टशीगंग गांव के लोगों और निर्वाचन विभाग ने टशिगंग पोलिंग स्टेशन को पूरी तरह से सजाया है। यहां सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।