तूफान मेल न्यूज,काजा।
देखें वीडियो,,,,
दुनिया के सबसे ऊंचे एवं आदर्श पोलिंग बूथ टशीगंग में मतदान की प्रतिशतता घटी 79.03 फीसदी मतदान ही हुआ।
कुल 62 मतदाताओं में से 49 ने मतदान किया। गत वर्ष यहां 100 फीसदी मतदान हुआ था। बताया जा रहा है कि 13 मतदाता स्पीति घाटी से बाहर थे। इस वजह से मतदान के लिए आ नहीं सके।