तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
बार एसोसिएशन कुल्लू के चुनाव बार एसोसिएशन कुल्लू में हुए। इस चुनाव में तेजा ठाकुर एक बार फिर से प्रधान चुने गए। तेजा ठाकुर सर्व सम्मति से प्रधान चुने गए। सभी अधिवक्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया। इसके अलावा उदय नेगी वरिष्ठ उप प्रधान,नीतीश नेगी सचिव,नीतीश कश्यप जूनियर उप प्रधान,रमेश बिष्ट कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर तेजा ठाकुर ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की हर समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं और बार एसोसिएशन के लिए हर संभव कार्य कर रहे हैं।

यही कारण है कि अधिवक्ताओं ने दूसरी बार उन पर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी हर संभव कार्य किए जाएंगे।