तुफान मेल न्यूज, चंबा।
जिला चंबा के भरमौर् में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। मकान के साथ ही आटा चक्की मशीन, आरा मशीन पूरी जलकर राख हो गई है। यह घटना बिजली की तारों में शॉर्ट-सर्किट के कारण घटी है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पुलन में जेहरी राम पुत्र दर्जी राम के दो मंजिला मकान में शॉर्ट-सर्किट से अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में आटा चक्की मशीन, आरा मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।