तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
जिला कुल्लू के रायसन के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां पैराग्लाइडर क्रैश होने से महाराष्ट्र के 57 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई है। मृतक की पहचान गौतम खरात(57) पुत्र कृष्ण खरात, निवासी सोहम किरती, खारे गांव ठाणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कर दी है और आगामी जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार, रायसन के पास पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही। कुल्लू SP गोकुलचंद्रन ने पुष्टि करते हुए कहा की आगामी जांच जारी है।