तुफान मेल न्यूज, सोलन
जिला सोलन के धर्मपुर में जंगल की आग ने एक घर और दुकान में भी आग लग गयी है। आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन मकान के ऊपर वाहनों की रिपेयर की दुकान होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार जंगल की आग सुबह करीब 11:30 बजे अचानक ही घर की ओर आ गई। हालांकि घर के सभी लोग उस समय बाहर थे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन मकान पर वाहनों की रिपेयर की दुकान होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं मौके पर अग्निशमन विभाग के दो फायर टेंडर मौजूद है। अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
जंगल की आग से एक घर और दुकान में भी लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
