चखाणा जागरा मेले में ” मामियैं धाठू बिसरअ लैणअ.. मेले की सांस्कृतिक संध्या में तांत्रा बॉयज़ फेम. स्टार गायक डाॅ. संतोष तोशी और बीरबल मुसाफिर ने मचाया धमाल


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love


संध्या के मुख्यातिथि हिमाचल गौरव पुरस्कार से अलंकृत समाजसेवी ठाकुर मान सिंह ने. अपने संबोधन में युवाओं से अपनी प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने का किया आह्वान
तुफान मेल न्यूज,आनी।

आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुमन के गाँव चखाणा में मंगलवार व बुधवार को स्थानीय अधिष्ठात्री देवी माँ बाड़ी दुर्गा के सानिध्य में स्थानीय युवक मंडल के सौजन्य से दो दिवसीय प्राचीन जागरा मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में आसपास के गाँव सहित दूर पार के गाँवों से सैंकड़ों लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और माँ बाड़ी दुर्गा के मन्दिर में शीश नवाकर उनसे सुख समृद्धी का आशीर्वाद लिया।

मेले का विधिवत शुभारंभ पर्यावरण के क्षेत्र में हिमाचल गौरव पुरस्कार से अलंकृत. समाजसेवी ठाकुर मान सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। मेला कमेटी की ओर से युवक मंडल प्रधान नूर चन्द शर्मा ने उन्हें टोपी. बैच व शाल पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। वहीं मुख्यातिथि के साथ आए अन्य अतिथियों मन्दिर कमेटी प्रधान मनोज वर्मा. समाजसेवी हेत राम ठाकुर. श्याम सिंह ठाकुर. यशबंत ठाकुर. तुलसी राम शर्मा. सुभाष ठाकुर. राजू शर्मा तथा टी.आर शर्मा को भी युवक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर युवक मंडल प्रधान नूर चन्द शर्मा ने अपने संबोधन में जागरा मेला के आयोजन पर प्रकाश डाला और मुख्यातिथि ठाकुर मान सिंह का मेले में पधारने पर उनका आभार जताया। वहीं सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि समाजसेवी ठाकुर ने अपने संबोधन में लोगों को चखाणा जागरा मेले की बधाई दी और कहा कि मेले व त्यौहार. परंपरा और लोक संस्कृति के संवाहक हैं. जो आज के वैज्ञानिक युग में भी अपनी प्रासंगिकता को बनाये हुए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में परंपरा के अनुरूप मेलों व अन्य त्यौहार को मनाने का अपना ही स्वरूप होता है.जो प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लोक संस्कृति. देव परम्परा और लोक धारणनाओं को परिपूर्ण करता है।

समाजसेवी ठाकुर मान सिंह ने कहा कि मेले व त्यौहार उस समाज और राष्ट्र की संस्कृति के संवाहक का कार्य करते हैं। चूंकि मेलों व त्यौहारों के माध्यम से ही समाज की पुरानी पीढ़ी अपनी परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत से नयी पीढ़ी को परिचित कराती है। ऐसे में एक ओर नयी पीढ़ी जहाँ अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित होती है. वहीं दूसरी ओर उसके विविध रंगों से आनंदित भी होती है। उन्होंने युवा पीढी से अपनी प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने का आह्वान किया । कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर ललित शर्मा ने किया।

सांस्कृतिक संध्या में तांत्रा बॉयज़ फेम. स्टार गायक डाॅ. संतोष तोशी और बीरबल मुसाफिर ने मचाया धमाल:-

चखाणा जागरा मेले की सांस्कृतिक संध्या में तांत्रा बॉयज़ फेम. स्टार गायक डाॅ. संतोष तोशी और बीरबल मुसाफिर ने अपने चर्चित गानों की झड़ी लगाकर संध्या में खूब धमाल मचाया। दोनों गायकों ने अपने युगल स्वरों में “मामियैं धाठू बिसरअ लैणअ. ” बाबुए तंगा दी लागा रेडियो. ” रेओशै थाचे बांगिये.. ” लच्छि लच्छि लोक गलान्दे.. ” नोखी लागी रोणका.. ” छाडी दै गै टैलिबिजना.. ” तेरा मेरा अफसाना.. ” तथा सवेरे वाली गाड़ी से चले जायेंगे.. ” सहित अन्य पहाड़ी व हिंदी गीतों की दमदार प्रस्तुति से जहां संध्या में धमाल मचाते हुए. लोगों को खूब नचाया। संध्या में इससे पूर्व स्थानीय लोग कलाकारों और स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी। संध्या में समाजसेवी ठाकुर सेन मैहता. लेखक हितेंद्र शर्मा सहित जय दुर्गा माता युवक मण्डल चखाना के उपाध्यक्ष हरीश शर्मा. महासचिव सुरेश शर्मा. कोषाध्यक्ष सन्नी शर्मा. मुख्य सलाहकार प्रेम शर्मा व प्रदीप दक्ष शर्मा . मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा तथा सदस्य नित्या नंद शर्मा. कुम्भ राम शर्मा. नित्या नंद -2. चन्द्रकांत. हर्ष शर्मा. संजू. गौरव. पिंकू. तेजेंद्र. सुमन. रिक्की शर्मा. तिलक. दीवान. पवन. महेंद्र व डेविड गौतम सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!