तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ के अंतर्गत आज दिनांक 28 मई 2024 को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । इस में छात्र-छात्राओं ने एकल उपयोग के पॉलिथीन बैग की रोकथाम पर सामान्य जागरूकता संदेश दियाI संदेश मे बताया गया कि एकल उपयोग के पॉलिथीन बैग कम से कम उपयोग करें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके I

स्वच्छता पर ध्यान देना हम सभी की आवश्यकता हैI इस अवसर पर एनएचपीसी द्वारा बच्चों को जूट बैग वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में पाठशाला की प्रधानाचार्य कविता कपूर, दीपक कुमार गुप्ता, यशपाल शर्मा एवं अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहें ।
