कुल्लू के रथ मैदान में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में प्रस्तावित विशाल जनसभा की तैयारियों को ले कर जे जे रिजॉर्ट शमशी में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने बैठक में विशेष रूप से शिरकत की।

प्रदेश अध्यक्ष ने रैली की तैयारी को ले कर गठित विभिन्न कमेटियों से फीड बैक ली,और जनसभा की सफलता को ले कर वहुमुल्य सुझाव दिए व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।इससे पूर्व बैठक में पूर्व मंत्री एवम् मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में विशाल जनसभा के मध्यनज़र जिला पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस रैली में कुल्लू,बंजार व मनाली भाजपा मंडल से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे।

संख्या की दृष्टि से तीनो मंडल अध्यक्षों को प्रमुख जिम्मेवारी सौंपी गई है। बैठक में बंजार विधान सभा के विधायक सुरेंद्र शौरी,पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरोतम ठाकुर, अर्चना ठाकुर,राहुल सोलंकी,नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्षा मीना ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद,दानवेंद्र सिंह,प्रदेश महिला मोर्चा सचिव मनीषा सूद,भाजपा जिला महामंत्री अमर ठाकुर, बलदेव महंत,जिला भाजपा उपाध्यक्ष तरुण विमल,सुभाष शर्मा,जिला भाजपा सचिव नैना शर्मा, नारा ठाकुर,जिला भाजपा प्रवक्ता रूक्मणी जोशी,सौरभ भारद्वाज, रविंद्र पाल रब्बू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,जिला कार्यालय प्रभारी विवेक भारद्वाज भी उपस्थित रहे।