तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू के हुरला के समीप आने वाले जायरू में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। यहां गोशाला में आग लगने से एक भैंस जिंदा जल गई। इसके अलावा तीन मवेशी झुलसे है। इस घटना से प्रभावित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। हालाँकि आग किन कारणों लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।जानकारी के अनुसार, गोशाला में मक्खी व मच्छरों से बचाव के लिए ड्रम काटकर उसमें गोबर के उपले जलाए गए थे, जिससे अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया।पीड़ित परिवार ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। आग से एक भैंस जिंदा जल गई, जबकि गोशाला में बांधे गए तीन अन्य मवेशी झुलस गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
आग लगने से गोशाला में जिंदा जली भैंस, तीन मवेशी झुलसे
