तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
कुल्लू के रस्टिक बुड रेस्टोरेंट में आग लगने से एक युवती जिंदा जल गई है जबकि,एक युवती सहित दो घायल है। अन्य स्टाफ ने भागकर जान बचाई।



मरने बाली युवती का नाम 24 वर्षीय ममता उर्फ रीनू पुत्री किरण कुमार है जो इस रेस्टोरेंट में बतौर कर्मचारी थी। वह गांव टिपर डाकघर लारजी तहसील बालीचौकी है। घायलों में ललित कुमार बरखोल बालीचौकी,शीतला शिल्हा मणिकर्ण शामिल है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में पाल्टेक्निकल छात्रों की पार्टी चली थी। गनीमत यह रही कि सभी ग्राहक भागकर जाने बचाने में कामयाब रहे।