“साइकिल रैली के माध्यम से युवा मतदाताओं को आकर्षित करने का किया प्रयास
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
एडीएम अश्विनी कुमार ने साइकिल रैली के द्वारा साइकिल राइडरज़ द्वारा लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया व स्वयं भी मत के अधिकार का प्रयोग करने को कहा।सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने इस अवसर पर कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है उसी कड़ी में आज साहसिक गतिविधि “पैडल फॉर डेमोक्रेसी” के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है

रैली के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि युवा मतदाता अपने मत का प्रयोग करे और अपने मताधिकार के महत्व को जान सकें। साथ ही इसके माध्यम से स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया और स्वस्थ लोकतंत्र एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।बता दे यह साइकिल रैली कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग दो चरणों में आयोजित करवाई गई जिसमें कनिष्ठ वर्ग में 15 वर्ष तक के प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया और वरिष्ठ वर्ग में 15 बर्ष ई अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कनिष्ठ वर्ग रैली ढालपुर के ऐतिहासिक रथ मैदान से होते हुए कॉलेज गेट से जिला मुख्यालय एसपी ऑफिस से होते हुए रथ मैदान में समाप्त हुई।

जबकि वरिष्ठ वर्ग की साइकिल रैली रथ मैदान कुल्लू से टिकरा बावड़ी पाहानाला रोड से होते हुए कोलीबेहड, गदोरी ,वर्कशॉप, भूट्ठी कॉलोनी से मौहल स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई ,जिसमें 35 साइकिल राइडर प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया ।साइकिल रैली समाप्त होने पर जिला स्वीप टीम ने मौहल स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सभी राइडर्स का तालियां बजाकर स्वागत किया।

जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्यामलाल हांडा ने सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें आसपास के 15 से अधिक बीएलओ पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस मौहल में अपने-अपने बूथ स्तर पर प्रथम बार के मतदाताओं को भारी संख्या में लेकर पहुंचे उन्हें भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ताकि कि बूथ स्तर पर नए मतदाता अन्य वोटरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करते रहें । अपने संबोधन में श्याम लाल हांडा ने बी एल लो की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और उनसे मत प्रतिशत बढ़ाने का भी आग्रह किया। मौहल , बल्ह और जरड़ भुट्टी कालौनी की बी एल ओ और महिला मतदाताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के अन्य सहायक अधिकारी सुनील कुमार ,प्रीतम सिंह, गिरधारी लाल, मुनीश शर्मा और मनाली विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर दुनी चंद राणा ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साइकिल रैली के लिए पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने विशेष प्रबंध किए इस अवसर पर लोक जनसंपर्क अधिकारी व जिला नगर परिषद कल्लू ने भी महत्वपूर्ण सहयोग किया।