कहा: इस बार प्रधानमंत्री की रैली में हमारी सेपू बड़ियां बदाणा अपनी तारीफ सुनने से रहे महरूम
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू । इंटक फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिमन चंद्र शर्मा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल में एक साल पहले आई आपदा में कोई मदद नहीं की थी। यह बात महिमन चंद्र शर्मा ने शनिवार को कुल्लू के ढालपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पहले जहां हिमाचल के भाजपा नेता आपदा में केंद्र की ओर से करोड़ों रुपये की मदद करने की झूठी बातें कर रहे थे वहीं, अब उनके मुखिया भी मंडी रैली के दौरान मंच से झूठ बोलकर गए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मंडी में आयोजित रैली में कहा कि हिमाचल सरकार को आपदा के समय राहत कार्यों के लिए 1700 करोड़ दिए हैं, जोकि सरासर झूठ है।

उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि प्रधानमंत्री के पद पर आसीन व्यक्ति इतना बड़ा झूठ बोल रहा है। महिमन ने कहा कि प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन से मात्र 300 करोड़ मिले हैं जोकि हर साल मिलते हैं। इसके अलावा केंद्र ने हिमाचल सरकार की आपदा के समय कोई मदद नहीं की है। वहीं, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार प्रधानमंत्री की रैली में हमारी सेपू बड़ियां और मंडी का बदाणा अपनी तारीफ सुनने से महरूम रह गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जनता महंगाई से त्रस्त है, बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार देश के 22 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में ही लगी है, इस सरकार को जनता की फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मजदूरों और किसानों के अधिकारों को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कमजाेर करने का प्रयास किया जा रहा है। मजदूर और गरीब के हितों का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को 4 कानूनों में बदला। यही नहीं केंद्र सरकार ने तो सार्क सम्मेलन के दौरान गरीबों की बस्तियों को ही छुपा दिया, ताकि दुनिया के सामने सरकार की सच्चाई न आ सके। वहीं, इस अवसर पर इंटक फेडरेशन के पदाधिकारी सुरेंद्र शौंढा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आपदा के समय भी मोदी ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की। युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर झूठ बोला गया और अब भी जनता को जुमलेबाजी से ठगने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस की हितकारी नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अपने घोषणापत्र के अनुसार देश की जनता की हर समस्या व परेशानी का समाधान होगा। इस मौके पर उनके साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।