तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
मुख्यमंत्री की जनसभा में मीडिया का अपमान सहन नहीं होगा। अपनी मिस मैनेजमेंट को छुपाने के लिए कांग्रेस के लोग मीडिया पर दोष लगा रहे हैं। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब् ऑफ जिला कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि आज जो लाहुल-स्पीति के उदयपुर में मुख्यमंत्री के सामने मीडिया को बदनाम किया गया और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता की हत्या है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति कांग्रेस व उपचुनाव की उम्मीदवार अनुराधा राणा को मीडिया विरोधी ताकतों ने चारों तरफ से घेर रखा है। यही कारण है कि मीडिया तक कोई भी खबर अनुराधा राणा की पहुंचाई नहीं जा रही है और अपनी गलती को छुपाने के लिए अब बोही मीडिया विरोधी लोग मीडिया को बदनाम करने में जुट गए हैं। फिर भी हमारे लोग बिना व्यवस्था के सीएम की कबरेज करने उदयपुर पहुंचे और वहां पर अपमानित होना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को शीघ्र पार्टी से बाहर नहीं किया गया तो मीडिया के आक्रोश का सामना पूरे प्रदेश में भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच करनी चाहिए कि लाहुल-स्पीति की उम्मीदवार अनुराधा राणा को मीडिया से दूर क्यों रखा जा रहा है और क्यों अनुराधा के प्रचार को सीमित रखकर मीडिया से दूर रखा जा रहा है। क्या कारण है कि आज तक कोई मीडिया प्रभारी नहीं बनाया गया है और न ही मीडिया तक कोई प्रेस रिलीज पहुंचाई जा रही है। जब मीडिया के लोग खुद वहां जा भी रहे हैं तो उन्हें अपमानित किया जा रहा है।