तूफान मेल न्यूज,केलांग।
देखें वीडियो,,,,,,
आज CM का का लाहुल-स्पीति के उदयपुर का चुनावी दौरा है और इस दौरे से पहले जाहलमा पंचायत के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। लोगों ने कहा है कि मुख्यमंत्री उन्हें मिलने का समय दे अन्यथा चुनावी बहिष्कार होगा।

इस पंचायत के लोग पिछले दो वर्षों से पेयजल व सिंचाई जल से जूझ रहे हैं। जाहलमा नाले में बाढ़ आने से यहां की पेयजल व सिंचाई योजनाएं ध्वस्त हो चुकी है। लेकिन आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब पंचायत के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। जाहलमा पंचायत पट्टन घाटी की सबसे बड़ी पंचायत है और यहां चुनावी बहिष्कार होता है तो इसका बुरा प्रभाव चुनाव पर पड़ेगा।

पंचायत के लोगों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यहां यह समस्या चल रही है लेकिन सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। सभी कूल्हे सुखी पड़ी है। इस नाले के अंतर्गत1500 बीघा जमीन व 250 हाउस होल्डर प्रभावित है। लेकिन हमारी सुध न तो शाशन ले रहा है और न ही प्रशासन। इसलिए मजबूर हो कर हम चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से सिर्फ जाहलमा पंचायत प्रभावित नहीं है बल्कि पांच चार अन्य पंचायतें भी प्रभावित है। जिसमें जाहलमा,हालिंग,फुड़ा,जुंडा,तलजोन व गोहरमा पंचायत शामिल है। प्रभावित गांव की महिलाओं का कहना है कि उनकी गोभी की फसल सिंचाई योजना के बंद होने से खराब हो गई है और हम क्या खाएंगे और क्या बच्चों को खिलाएंगे।