तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण।
देखें वीडियो,,,,,
कटागला ग्रामीणों द्वारा पार्वती नदी पर बनाया गया कटागला पुल बह गया।अब कटागला सहित अन्य ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग भुंतर-मणिकर्ण सड़क से कट गया है। ग्रामीणों ने मांग की है किसरकार,प्रशासन,नेतृत्व को जनता के विश्वास पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय ग्रामीण नोमीराम ठाकुर कटागला ने बताया कि पार्वती नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिस कारण कटागला का यह झूला पुल वह गया और जनता का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है।
