तुफान मेल न्यूज, नगवाइं।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत 24 मई 2024 को एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II द्वारा एनएचपीसी नगवाई की डॉ. पिंकी कुमारी रॉय, ग्रुप वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,नगवाईं की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का उपयोग और सुरक्षित निपटान के संबंध में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में छात्राओं को सेनेटरी नैपकीन भी वितरित किए। इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक स्वरूम शर्मा उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में पाठशालों के उप प्रधानाचार्य निशा परमार, श्रीमति मौनिका शर्मा एवं अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे ।