तुफान मेल न्यूज, मंडी।
मांडव ऋषि की धरती छोटी काशी मण्डी में कंगना रनौत ने कहा मैंने योग्यता के आधार पर चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाए है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने यह पुरस्कार दिया है।यदि आप मुझे लोकसभा भेजेंगे तो मैं पहली साल में ही वैस्ट सांसद का पुरस्कार पाउंगी। और मंडी का यह पहला अवार्ड होगा।
