तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू के पुईद गांव में आग लगने से मकान को भारी नुकसान हुआ है। यह आग सोनम शर्मा पत्नी चेतन शर्मा के मकान में लगी।

जिस कारण मकान जलकर राख हो गया और इस घटना में दो लाख का नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने समय पर जाकर 10,00,000 की संपति बचाई है।
