तुफान मेल न्यूज, सिरमौर।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में 15 वर्षीय छात्र की बातानदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सौरव पुत्र राकेश कुमार उम्र 15 वर्ष निवासी भाट्टावाली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार सौरव अपने दोस्तों के साथ बातानदी में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक ही गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सौरव को पानी से बाहर निकाला।

इसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की।