Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
*आनी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा- पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर्मचारी निभाएं अपना कर्तव्य
उपायुक्त ने पोलिंग स्टेशन और हरिपुर स्थित स्ट्रांग रूम का किया दौरा. दिए महत्वूर्ण दिशा निर्देश
तुफान मेल न्यूज,आनी।
कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आनी में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों को संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और तय नियमों का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. जो चुनाव संपन्न करवाने में बाधा उत्पन्न करे।
आनी के मेला मैदान में उन्होंने दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी संबंधित सेक्टर मेजिस्ट्रेट.सेक्टर ऑफिसर से संवाद बनाए रखें और किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए उन्हें समस्याओं से करवाएं। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी आनी नरेश वर्मा को भी दिशा निर्देश जारी किए कि यदि किसी पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उसका तुरंत समाधान करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि चुनावी प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का यदि कोई समाधान नहीं होता है तो सीधे उनसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ संपन्न करवाने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी आनी नरेश वर्मा ने भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देश. मतदान शुरु करने.मतदान समाप्त करने. ईवीएम के परिवहन आदि पर विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश गुरुवार को आनी में मतदान अधिकारी और कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने लोकसभा चुनाव के राजकीय डिग्री कॉलेज आनी स्थित हरिपुर और राजकीय माध्यमिक पाठशाला निगान में स्थापित स्ट्रांग रूम का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में आयोजित की जा रही ईवीएम कमिशनिंग का भी जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम का दौरा कर विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए।
उपायुक्त ने निगान स्थित पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया तथा संबंधित बीएलओ से विभिन्न मामलों पर फीडबैक भी लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह.डीएसपी चंद्रशेखर कायथ. सेक्टर मेजिस्ट्रेट. सेक्टर ऑफिसर.विभिन्न पीठासीन अधिकारी.अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी मौजूद रहे।