तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रणौत के खिलाफ आरएसएस के पूर्व प्रचारक एवं एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, पूर्व सन्गठन मंत्री भाजपा दिनेश कुमार भाटी चुनाव लड़ने उतरे हैं। उन्होंने क़ुल्लू में कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सनातन धर्म विरोधी कंगाना को टिकट देकर विचारधारा का अपमान किया है और साथ में मंडी लोकसभा क्षेत्र के लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि मैंने देश भर में अलग अलग जगह में भाजपा कर पक्ष में प्रचार किया है लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि मंडी लोकसभा से एक ऐसी उम्मीदवार बनाई है जो धर्म और संस्कृति की विरोधी है ऐसे में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया है। दिनेश कुमार भाटी ने कहा कि कंगना ने खुद कहा है कि उसने वीफ खाया है और यह बात जानते हुए भी भाजपा ने उसे अपना उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सवाल किया है कि उसे किसके इशारे पर टिकट दिया गया है और अगर उन्होंने खुद दिया है तो इस बात को मान लें। उन्होंने कहा कि कंगना ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का अपमान किया है। भाटी ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पूर्व में चुनावों के दौरान काम किया है और उन्हें यहां की जानकारी है। उन्होंने कहा कि वह पहले आरएसएस के प्रचारक के साथ साथ सन्गठन मंत्री रह चुके हैं।
मंडी से कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरे आरएसएस के पूर्व प्रचारकबोले: गौ मांस खाने बाली को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं
