तुफान मेल न्यूज,सैंज।
बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जनसंपर्क अभियान को लेकर शांघड़,नरवाली ,सराहन,देहुरी,कौंशा ,दुशाहड़,
धाउगी,रुआड़,कनौन व शलवाड़ इलाके का दौरा किया। विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि मोदी सरकार सेवा, सुशासन, महिला, युवा,किसान और गरीब कल्याण योजना पर कार्य कर रही है यह भाजपा का संकल्प है। मोदी सरकार अपने देश को विकसित भारत के रूप में देखना चाहती है।

विधायक ने बताया कि अबकी बार 400 पार का सपना साकार होने वाला है और हिमाचल प्रदेश में अबकी बार 4 की 4 सीटें भाजपा की झोली में जाने वाली है । इसलिए बंजार विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता से आग्रह है कि 01 जून को भारी संख्या में मतदान करके मंण्डी संसदीय सीट से कंगना रनौत को भारी मतों से विजयी बनाएं। ताकि विकसित भारत का सपना साकार हो सके। चुनाव के प्रति आम जनता में काफी उत्साह देखने को मिला।