तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
एनएचपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक प्रो. (डॉ.) अमित कंसल, जीजी जोसफ, प्रेम कुमार गोवर्थनन एवं डॉ. रश्मि शर्मा रावल 18.05.2024 से 22.05.2024 तक पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। के पांच दिवसीय दौरे पर आए हुए थे।

19 को उन्होंने पार्बती जलविद्युत परियोजना की एडिट-। साईट तथा बांध स्थल बरशैणी का दौरा किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख – कार्यपालक निदेशक श्री निर्मल सिंह ने उन्हें परियोजना में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

निदेशक मंडल ने विभिन्न साईट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश दिए।
निदेशक मंडल ने 20.05.2024 को सेरी नाला, अटल टनल पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में परियोजना के अधिकारियों से जानकारी ली l उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।