तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 333 वी जयंती कांग्रेस कार्यालय कुल्लू में मनाई गई। इस अवसर पर DCC उपाध्यक्ष संजीवधर DCC महासचिव संजय गुप्ता ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश महंत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान राहुल बोध मनोनीत पार्षद नगर परिषद ज्ञानचंद सेवा दल से बिशन दास नयन मौजूद रहे और राजीव गांधी जी को याद करते हुए भावभीनी ने श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सभी ने राजीव गांधी को याद किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष कर युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।
