तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू की लग घाटी में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि अन्य दो घायल है। घायलों को अस्पताल के लिए उपचार के लिए भेज दिया है। थाना कुल्लू के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य 2 घायल हुए हैं।
सड़क हादसा सोमवार सुबह उस दौरान हुआ जब टाटा सूमो एचपी 01 के : 5074 कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही थी। सूमो जब नागुझोड़ के समीप पहुंची तो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया जहां एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा नेरचोक मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती रविंद्र सिंह (21) निवासी कड़ींगचा लगघाटी की दोपहर के समय मौत हो गई है। जबकि घायल महेंद्र का उपचार चल रहा है। अन्य सवार खेल राम को मामूली चोट पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ह