Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
काग्रेंस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर किया काग्रेंस में शामिल
तूफान मेल न्यूज,सैंज।
एक दिवसीय सैंज घाटी के दौरे पर पधारे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की कार्यशाली से प्रभावित होकर रविवार को रैला पंचायत के चार गांवों के करीव 80 भाजपा समर्थित परिवारों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है ।
सैंज घाटी की रैला पंचायत से संवध रखने वाले खडोहा 1 राइण खडोहा 2 तथा जीवा गाँव के करीव 80 परिवार रविवार को काग्रेंस प्रत्याशी विक्रमादित्य की रहनुमाई में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होने पर विक्रमादित्य सिंह ने सभी परिवारों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत किया है। वता दे कि चार गांव के करीव 80 परिवारो ने कांग्रेस सरकार की कार्यशाली से प्रभावित होकर रविवार को मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के एक दिवसीय सैंज घाटी के दौरे पर जहाँ जीवा गाँव में विक्रमादित्य सिंह का चार गांव के ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया वहीं विक्रमादित्य सिंह ने विधिवत तरीके से करीव 80 परिवारो को कांग्रेस में शामिल किया। बता दे कि गत विधानसभा चुनाव में इन चार गांव के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह व भाजपा प्रत्याशी का समर्थन खुलकर किया था और शरण वूथ में हितेश्वर सिंह को भारी बढ़त दिलाई थी लेकिन अब चार गांव के करीव 80 परिवारों ने हितेश्वर और भाजपा को बाय-बाय कर कांग्रेस में शामिल होको का हाथ थामा है । उल्लेखनीय है कि रविवार को खडोहा 1,खडोहा 2, राइण तथा जीवा गाँव के सैकड़ो ग्रामीण ने ढोल नगाड़ों की थाप जीवा गांव में विक्रमादित्य सिंह का जोरदार स्वागत किया है । वता दे कि सैंज क्षेत्र से काग्रेंस को हर चुनाव में वढ़त मिलती रही है लेकिन इस वार आंकडा और बढने की संभावना जताई जा रही है। खास बात यह है कि बीते डेढ़ दशकों में यह पहला चुनाव है जिसमें कांग्रेस की गुटवाजी बंजार विधानसभा क्षेत्र में दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है । सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा कांग्रेस नेता मिलजुल कर बंजार में कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।