तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी के प्रवेश द्वार लूहरी में एक बेसहारा गाय. कचरा खाने के लिए सतलुज नदी के किनारे उतर गई थी. मगर इसी बीच सतलुज नदी के पानी का जलस्तर अचानक बढ़ने से गाय. पानी के बीच में ही फंस गई. जिसके आगे पीछे निकलने का कोई भी मार्ग न होने के कारण. गाय पिछले दो दिनों से अपने जीवन को बचाने के लिए बीच पानी में ही फंसी रही। हालांकि स्थानीय लोगों ने गाय को पानी से वाहर निकालने के प्रयास किये.

मगर पानी तक पहुँचने के लिए कोई भी मार्ग न होने के कारण. उनके सारे प्रयास विफल हो गए। ऐसे में इस घटना की सूचना. आनी प्रशासन को मिलने पर. एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए. तहसीलदार आनी को इस बारे में तुरंत उचित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये। जिस पर तहसीलदार भीम सिंह नेगी ने गाय को पानी से पानी निकालने के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों और दमकल चौकी आनी के राहत एव्ं बचाव दल को फौरन मौके पर भेजा और रविवार को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लूहरी के समीप सतलुज नदी के पानी में फंसी गाय को पानी से वाहर निकालने के प्रयास तेज किए और लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्त के बाद.

कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर. गाय को सतलुज नदी के पानी से सुरक्षित वाहर निकाला। इस बचाव कार्य में दमकल विभाग के सतीश कुमार. जगत राम. कौल राम. वीर प्रताप. के अलावा बिहारी लाल. सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस पुनीत कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने एसडीएम आनी नरेश वर्मा व तहसीलदार भीम सिंह नेगी तथा पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि सतलुज के पानी में फंसी गाय को यदि समय पर नहीं निकाला जाता तो. नदी के बहाव में आकर गाय की जान भी जा सकती थी।