डॉ. अर्चिका दीदी ने सभी साधकों को किया अभिसिंचन
ध्यान साधना शिविर का दूसरा सत्र आशिर्वाद के साथ हुआ सम्पन्न
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पिछले पांच दिनों से साधना धाम में चल रहे ध्यान साधना शिविर में समागत साधक शिष्यों को संबोधित करते हुए परम पूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि गुरुसत्ता का ध्यान कर उनकी असीम कृपा को महसूस करें। हृदयपूर्वक प्रमाण कर आशिर्वाद मांग लें।

संकल्प करें कि मैं अपने प्रभु के ध्यान में जाने के लिए पूर्ण एकाग्र मन से स्थिर हो रहा हूं। आज्ञा चक्र पर ध्यान केंद्रित कर स्थिर होकर ध्यान में उतर जाएं। ध्यान किया नहीं जाता है, हो जाता है। सहज होते हुए शान्त हो जाएं, खो जाएं अपने अन्दर।

कार्यक्रम का समापन गुरुदेव के द्वारा दिव्य आशीष और डॉ. अर्चिका दीदी जी के हाथों से साधकों को आशीर्वाद की कृपा सदैव बनी रहे की कामना करते हुए सात नदियों से एकत्रित किया हुआ जल से अभिसिंचन करके सभी के जीवन में सफ़लता और उज्जवल भविष्य की कामना की।


