68 लोगों ने किया रक्तदान
तुफान मेल न्यूज, आनी।
आनी खंड के अंतर्गत व्यापार मंडल दलाश द्वारा दलाश बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। व्यापार मंडल द्वारा पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 68 रक्तदानी पहुंचे।

जिनमें सभी 68 रक्तदानियों ने अपना रक्त दिया।व्यापार मंडल दलाश के प्रधान पूर्ण ठाकुर ने जानकारी देते हुऐ बताया कि दलाश व्यापार मंडल द्वारा पहली बार दलाश में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें व्यापारी वर्ग के अलावा आम जनता व शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने बढचढकर भाग लिया।

उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर से डाक्टरों की टीम आई थी। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान पूर्ण ठाकुर. महासचिव रामकृष्ण अन्नू.कोषाध्यक्ष मेहर चंद शर्मा. दलाश पंचायत प्रधान सत्येंद्र शर्मा. तिलका ठाकुर. सुनीता शर्मा. राजेंद्र. नरेश कुमार. आशीष कटोच. दिनेश ठाकुर. तथा कैलाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
