तूफान मेल न्यूज,केलांग। लाहुल -स्पीति की राजनीति में इस बार सिलेंडर ने कांग्रेस और भाजपा को सकते में डाल दिया है। मार्कंडेय का सिलेंडर घर-घर पहुंच गया है और आजाद प्रत्याशी के तौर नामांकन भरने के दौरान डॉ राम लाल मार्कंडेय के पक्ष में उमड़ी भारी भीड़ लाहुल-स्पीति की वादियों में कभी कोई राजनीतिक दल एकत्रित ही नहीं कर पाया है। इस बार मार्कंडेय को चुनाव चिन्ह सिलेंडर मिला है। प्रचार प्रसार में कांग्रेस भाजपा के आए हुए नेता परेशान हो चुके हैं कि भीड़ इतनी हुई कैसे है।

इसके बाद हर गांव में आजाद प्रत्याशी डॉ राम लाल मार्कंडेय को मिल रहा जन समर्थन गले की फांस बन चुका है।
अब भाजपा के आला नेता संपर्क कर रहे है कि मारकण्डा का वोट बैंक लोक सभा प्रत्याशी कंगना के पक्ष में आए लेकिन उनके समर्थक भाजपा को किसी भी सूरत में सपोर्ट करने के मूड में नहीं है। वहीं उनके समर्थक अन्य विकल्प को वोट डालने की तैयारी में है।
वहीं हर गांव में मार्कंडेय ने भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक के सेंध लगा दी है। वहीं सोशल मीडिया और ग्राउंड में महिलाओं, युवाओं, जवानों और बुजुर्गों ने भी प्रचार प्रसार का जिम्मा खुद संभाल लिया है। जिससे दोनों दलों की हवाईंयां उड़ी है। बहरहाल लाहुल-स्पीति में मार्कंडेय के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक व तिकोना हो गया है।