तुफान मेल न्यूज, मंडी।
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल की भराड़ू पंचायत के अलगाबाड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां गौशाला में लगी आग की चपेट में आने से 70 वर्षीय पिता की मौत हो गई है और 40 वर्षीय बेटा बुरी तरह झुलस गया है। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय अनिरुद्ध चौधरी गौशाला में पशुओं को चारा डालने गया था। इस दौरान अचानक ही गौशाला में चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अनिरूद्ध चौधरी गोशाला में बंधे मवेशियों को बचाते हुए आग की चपेट में आ गया।
इसके बाद 40 वर्षीय बेटा सुरेश चौधरी गौशाला आया तो पिता को बचाते हुए वह भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।