टॉपर की श्रेष्ठता को समाप्त करने में जुटी है मोदी सरकार
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। प्रदेश उच्च न्यायालय में लंबे समय से बतौर अधिवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे जिला कुल्लू के निरमंड के रहने बाले सुभाष स्नेही मंडी लोकसभा से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है। वे पांचवी बार मंडी लोकसभा के चुनावी दंगल में कूदे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों दल छल कपट की राजनीति कर रहे हैं और यहां पर प्रत्याशी आम जनता की पसंद नहीं बल्कि पार्टी की पसंद के जनता के ऊपर थोपे जाते हैं। जो आम जनमानस को मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं।

स्नेही ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र मंडी के अंदर हवाई सेवा,रेलवे सेवा और सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए काम करेंगें और मंडी लोकसभा क्षेत्र जे अंदर विचाराधीन वल्ह हवाई अड्डे,निरमंड के अवेरी पट्टी पर हवाई अड्डा बनाने और स्पीति के रंगरिक में हवाई अड्डा बनाने का प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगें। यही नहीं भुंतर का हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र के अंदर एरोनेटिक इंजीनियरिंग कालेज जिससे हमारे विमान चलाने बाले पायलट यहीं तैयार होंगें खोला जाएगा और सात ही लाहुल स्पीति में अंतरराष्ट्रीय आयुर विज्ञान संस्थान प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा। पर्यटन विकास के लिए सड़कों और सुरंगों की स्थिति मजबूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूभु जोत,जलोड़ी जोत,नगर-मणिकर्ण सुरंग,बागा सराहन व बश्लेऊ जोत के नीचे सुरंगों का निर्माण किया जाएगा जिससे कम समय में लोग जिला मुख्यालय पहुंच पाएंगें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हक़ दिलाने के लिए और क्रुणामूल्क आधार पर नोकरी व गोरिल्ला स्वयं सेवियों को पेंशन लाभ व होम गार्ड्स को सेवानिवृति के बाद पेंशन दिलवाने का कार्य किया जाएगा। मिड डे मील,आंगनवाड़ी व आशा वर्करज को लेकर भी संसद में बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार टॉपर की श्रेष्ठता को खत्म करने में जुटी है। टॉपर किसी भी फील्ड का हो वह टॉपर ही रहना चाहिए चाहे वह किसी भी कैटेगिरी का हो। वह आरक्षण की चक्की में नहीं पिसा जाना चाहिए। इस तरह प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी और टॉपर के साथ अन्याय होगा।