तूफान मेल न्यूज,मनाली।पर्यटन नगरी मनाली के सियाल में एक मकान जलकर राख हो गया है। जिसमें दो भाइयों को करीब दस लाख रुपए से अधिक की संम्पति का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह तड़के अचानक मकान में आग लग गई जिसके चलते आसपास अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दबकल विभाग को दी जिसके चलते दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आज मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी जिसके चलते मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन दमकल विभाग के नौ सदस्यों की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आसपास की करीब एक करोड़ की संपत्ति को बचा लिया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो यह मकान प्रदीप कुमार और तेजिंदर कुमार पुत्र नानक चंद सियाल, डाकघर व तहसील मनाली जिला कुल्लू का संयुक्त मकान था जिसके चलते दोनों भाइयों को 10 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।