तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
जिला कुल्लू के प्रसिद्ध बागवान और बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड सपा के डाइरेक्टर नकुल खुल्लर की बेटी शनाया ने लॉरेंस स्कूल सनावर में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.3 अंक हासिल किए हैं। शनाया ने अपनी पढ़ाई में दिन-रात मेहनत कर लारेंस स्कूल सनावर् कसौली का नाम रोशन किया। शनाया के पिता नकुल खुल्लर ने बेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।वहीं, शनाया खुल्लर ने अच्छे अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पढ़ाई में शिक्षकों और अभिभावकों से काफी सहयोग मिला। शनाया विदेश में पढ़ाई कर बिजनेस क्षेत्र में नाम कमाना चाहती हैं। इसके लिए कुल्लू की होनहार बेटी लंदन से बिजनेस की पढ़ाई करेगी।

शनाया के पिता नकुल खुल्लर ने कहा कि नौकरी तो हर कोई करना चाहता है, लेकिन कम ही लोग अपने विकास के साथ-साथ दूसरों को नौकरी के अवसर देने और उनकी प्रगति के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि शनाया एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहती हैं और कई लोगों को रोजगार देकर उनका भविष्य सुधारेंगी।