तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,
चुनाव को कॉमेडी शो बनाया कंगना ने:प्रेम कौशल
कुल्लू में पत्रकार वार्ता में कंगना पर बरसे कांग्रेस पार्टी के चीफ स्पोक्स मैन प्रेम कौशल
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के चीप स्पोक्स पर्सन प्रेम कौशल कुल्लू में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रत्याशी कंगना पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा है कि कंगना के पोस्टर से जयराम ठाकुर के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गायब हो गए हैं। लिहाजा कंगना के पोस्टर में सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही दिखाई दे रहे हैं इसे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। कंगना को मंडी लोकसभा क्षेत्र में लॉन्च करने वाले जयराम ठाकुर पूरी तरह से हाशिये पर चले गए हैं आने वाले समय में क्या हाल होगा, यह भाजपा के नेता अच्छी तरह से जान सकते हैं।
उन्होंने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक मैदान में कॉमेडी शो शुरू किया है। लोगों को अगर कॉमेडी शो देखना हो तो कपिल शो की जगह कंगना का यह शो देख सकते हैं।
उन्होंने कंगना को याद दिलाते हुए कहा कि वह मंडी लोकसभा क्षेत्र में किस मुंह से वोट मांग रही है। जबकि कंगना का मंडी लोकसभा क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के लिए कोई योगदान नहीं रहा है जबकि आपदा के समय मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता को सहयोग की जरूरत थी परंतु कंगना ने जनता का सहयोग करने के लिए बहाने बनाकर यह कहा कि सरकार के खाते में पैसे जमा नहीं हो रहे हैं जबकि आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश से न होने के बावजूद भी प्रदेश के लोगों का 25 लाख रुपए देकर सहयोग किया है। लेकिन दूसरी तरफ कंगना हिमाचल प्रदेश की होने के बावजूद भी टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सरकार से मोटी रकम की डिमांड की थी ऐसे में अब कंगना किस मुंह से यहां की जनता से वोट मांगेगी।
उन्होंने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर भी आरोप लगाते कहा कि वह विक्रम आदित्य सिंह के सामने चुनाव लड़ने से भाग गए हैं और कंगना को आगे लाया है अब मंडी लोकसभा क्षेत्र में जयराम ठाकुर कंगना का पल्लू पड़कर घूम रहे हैं।
इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद, कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिग्विजय मोदगिल, जिला कुल्लू के महासचिव केशव कुलवी, जिला कोषाध्यक्ष शिव सोहल, जिला सचिव भीमसेन मौजूद रहे।